जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित तहसील स्तरीय आवासीय भवनों का किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित तहसील स्तरीय आवासीय भवनों का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित तहसील स्तरीय आवासीय भवनों का किया निरीक्षण।
कमियों को शीघ्र पूर्ण कर हैंड ओवर करने के दिए निर्देश।
अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित तहसील स्तरीय आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता को परखा तथा बिजली, पानी इत्यादि की सप्लाई के संबंध में जानकारी ली, जिस प्रकार कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता ने बताया कि पानी की सप्लाई हेतु टंकी के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य पूर्ण होने के उपरांत भवनों के हैंडओवर किए जाने की जानकारी ली जिस पर उन्होंने बताया कि भवनों को अभी हैंडओवर नहीं किया गया है। बताते चलें कि तहसील स्तरीय आवासीय भवनों का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ निर्माण प्रखंड अयोध्या द्वितीय द्वारा 615.33 लाख की लागत से कराया गया है जिसमें टाइप-1 के 19 नग, टाइप-2 के 18 नग, टाइप-3 के 4 नग व टाइप-4 के 1 नग आवासीय भवनों का निर्माण कराया गया है। गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा, बिल्डिंग में प्लास्टर गिरते पाए जाने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कमियों को शीघ्र पूर्ण कर बिल्डिंग हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि राकेश चौधरी, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता अजय कुमार यादव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।