Voda-Idea यूजर्स के लिए बुरी खबर, 15 तारीख से काम नहीं करेगा आपका सिम कार्ड

न्यू ईयर में Voda-Idea (Vi) ने अपनी 3जी सिम सर्विस को एक और शहर के लिए बन्द करने का फैसला किया है। कम्पनी ने आने वाली 15 जनवरी से दिल्ली में अपनी 3G सेवाओं को बन्द करने जा रही है। इस सेवा के बन्द करने को लेकर कम्पनी ने अपने यूजर्स को मैसेज और कॉल के जरिए सूचना देनी भी आरम्भ कर दी है।
इसके साथ ही उन्हें अपने 3G सिम को 15 जनवरी से पहले 4G में पोर्ट करवाने के लिए भी कह रही है जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे आसानी से Voda-Idea की सेवाओं का मजा ले सकें। अगर आप वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक हैं और दिल्ली में रहते हैं तो कस्टमर केयर पर जाकर आपने अपने 3G सिम को 4G में पोर्ट करवा सकते हैं। टेलीकॉम कंपनियां भारत में कई वर्षों से 4G सेवाएं प्रदान कर रही हैं जिसमें यूजर्स बेहतर स्पीड के साथ अधिक डेटा का फायदा पाते हैं।
JIO लांच के उपरांत 4जी सर्विस में तो जैसे क्रांति आ गई है और सिम यूजर्स की तादाद में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी हुई है। आपको बता दें कि VI ने गत वर्ष ही बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में 3G सिम को बन्द कर दिया है और अब इसे दिल्ली में बन्द करने जा रही है।