कोविड-19 मरीजों को अब हो रही ये घातक बीमारी, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ऐसे मरीज जो वायरस संक्रमण को हराकर ठीक हो गए हैं, वे अब भी इस महामारी द्वारा दी गई मुसीबतों को झेलने पर मजबूर हैं। हाल ही उन मरीज पर की गई रिसर्च सामने आई है, जो वायरस से ठीक होने के बाद अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं।
चिंता की बात ये है कि ये बीमारियां इन रोगियों को वायरस संक्रमण के कारण झेलनी पड़ रही हैं। इनमें मानसिक बीमारियां भी शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद सभी रोगी को मानसिक परेशानियां हो रही हैं किंतु जिन लोगों को यह संक्रमण होकर ठीक हो चुका है, उनमें आधे से ज्यादा मरीजों में मानसिक बीमारियां (डिप्रेशन) देखने को मिल रही हैं।
इन मानसिक बीमारियों में ऐंग्जाइटी (Anxiety), इंसोमनिया (Insomnia), डिप्रेशन (Depression) और ओब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) और पोस्ट ट्रोमेटिक स्ट्रेस डिस्ऑर्डर (PTSD) जैसी परेशानियां देखने को मिल रही हैं। इनमें भी अधिकतर मरीजों में नींद ना आने की समस्या सबसे ज्यादा देखी जा रही है। इस हालत में ये लोग हर वक्त बेचैनी का अनुभव करते हैं।