प्रधानमंत्री मोदी की नकल कर रहे हैं इमरान खान! हिंदुस्तान की तर्ज पर लांच करेंगे ये योजना

हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के वजीर-ए-आलम इमरान खान लाख प्रयासों के बावजूद भी अपने देश के लोगों में किसी भी तरह से किसी भी पहलु पर आशा की एक भी किरण नहीं जगा पा रहे हैं। इमरान खान (Imran Khan) कुछ सफलता पाने के लिए हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की नकल करने में जुट गए हैं।
2021 के अवसर पर इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में काफी थके और निराश नजर आ रहे इमरान खान ने भारत सरकार की एक योजना को नकल करने का ऐलान किया। इमरान खान ने भारत (मोदी) सरकार की आयुशमान भारत योजना के तर्ज पर पाकिस्तान में एक स्कीम शुरू करने करने का ऐलान किया।
पाक पीएम ने बताया कि नए वर्ष 2021 के लिए मेरा संकल्प 2 परियोजनाओं को पूरा करना है। एक, हमारे सभी नागरिकों के लिए यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज। ये खैबर पख्तूनवा में शुरू हो गई है और जल्द ही पाकिस्तानी पंजाब में शुरू हो जाएगी। हमें उम्मीद है कि अन्य प्रांत इस प्रयोग को दोहराएंगे। खान ने कहा कि हर घरा के पास स्वस्थ बीमा होगा, ताकी किसी भी अस्पताल में जाकर हेल्थ इंश्योरेंस से अपना उपचार करा सकें, अमीर देशों में भी ऐसा नहीं है।