क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने महिला को तीन बनाया अपना शिकार, हर बार देता था ये धमकी

ठाणे॥ महाराष्ट्र राज्य से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, यहां ठाणे जिले के एक कोरोना क्वारंटीन केंद्र के सहायक को वहां एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है।
पुलिस ने मीडिया को बताया है कि घटना जून की है मगर सनिचर को ये उस वक्त सामने आई जब महिला ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अफसर ने कहा कि महिला ने शिकायत में कहा है कि घटना उस वक्त की है जब वह मीरा रोड स्थित एक क्वारंटीन केंद्र में भर्ती 11 वर्षीय रिश्तेदार की देखभाल करने के लिए गई थी।
पुलिस के मुताबिक महिला केंद्र में अपनी दस महीने की बच्ची के साथ ही रह रही थी ताकि कोविड-19 संक्रमित उसके 11 वर्षीय रिश्तेदार की देखभाल हो सके। पुलिस ने बताया है कि आरोपी गर्म पानी देने के लिए उसके रूम में जाता था और उस दौरान उसने महिला के साथ कथित रूप से गंदी हरकत की, जिसका महिला ने विरोध किया, इस पर आरोपी ने उसकी बच्ची को मार डालने की चेतावनी दी और उसका 3 बार रेप किया।